एक दिन हम जुदा हो जाएंगे....

एक दिन हम जुदा हो जाएंगे,
ना जाने कहाँ खो जाएंगे,
तुम लाख पुकारोगे हमको,
पर लौट कर हम ना आएंगे,
थक हार के दिन के कामों से,
जब रात को सोने जाओगे,
देखोगे जब तुम फोन को,
पैगाम मेरा ना पाओगे,
तब याद तुम्हें हम आएंगे,
पर लौट के हम ना आएंगे,
एक रोज ये रिश्ता छुटेगा,
दिल इतना ज्याद टूटेगा,
फिर कोई ना हमसे रूठेगा,
हम ना आँखें खोलेंगे,
तुमसे कभी ना बोलेंगे,
आखिर उस दिन तुम रो दोगे,
ऐ दोस्त तुम मुझे खो दोगे।
I miss you my best friend.

Comments

Popular posts from this blog

उम्मीदों के आगे टूट जाना अच्छा नहीं लगता