बड़ा मुश्किल है किसी को दिल अपना यार देना
बड़ा मुश्किल है किसी को दिल अपना यार देना
किसी की ना पर छुकना और अपनी जिद को मार देना,,
वो जब देर से आये तो उसका इन्तजार करना
तुम्हें देर हो जाये तो उसके नखरो को प्यार देना,,
उसे मनाने का आसान तरीका यह है कि
वो जब ज्यादा गुस्से में हो तो उसकी जुल्फों को सवार देना।।।
Comments